भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को जारी आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज़ों की सूची में अपना शीर्ष स्थान गंवा बैठे। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कोहली को पछाड़कर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।
स्मिथ के अब रैंकिंग में 904 अंक हैं, जबकि 903 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
कोहली ने जमैका टेस्ट की पहली पारी में 76 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में जब वह बल्लेबाज़ी करने आए थे तो खाता खोले बिना आउट हो गए थे।
स्मिथ दिसंबर 2015 से अगस्त 2018 तक लगाातर नंबर वप स्थान पर कायम थे। इसके बाद मार्च 2018 में उन्हें साउथ अफ़्रीका में एक टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग में दोषी पाया गया, जिससे उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
ये भी पढ़ें: चंद्रयान-2 से सफ़लतापूर्वक अलग हुआ मून लैंडर विक्रम
स्मिथ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे जबकि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 144 और 142 रन की शतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाज़ों की सूची में जसप्रीत बुमराह चार स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने जमैका टेस्ट की पहली पारी में हैट्रिक सहित सात विकेट लिए थे।
आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले और दक्षिण अफ़्रीका के कगिसो रबादा अभी दूसरे पायदान पर कायम हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें: अयोध्या मामला में मुस्लिम पक्षकारों के वकील की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ये भी पढ़ें: सिखों को मिलेगा मल्टीपल ऑन-अराइवल वीज़ा: इमरान ख़ान